NCD स्क्रीनिंग में झारखंड को तीसरा स्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक को पुरस्कार
आजादी अमृत महोत्सव कैंपेन के नॉन-कॉम्युनिकेबल डिसीज के स्क्रीनिंग (एनसीडी स्क्रीनिंग) कैटेगरी में झारखंड को देश में तीसरा स्थान मिला है. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस-2021 पर दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित समारोह में पुरस्कार दिया गया.
Jharkhand Newm Ranchi: आजादी अमृत महोत्सव कैंपेन के नॉन-कॉम्युनिकेबल डिसीज के स्क्रीनिंग (एनसीडी स्क्रीनिंग) कैटेगरी में झारखंड को देश में तीसरा स्थान मिला है. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस-2021 पर दिल्ली के होटल अशोका में आयोजित समारोह में पुरस्कार दिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ भारती पवार से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक रमेश घोलप ने पुरस्कार ग्रहण किया.
समारोह में गुमला जिले के गम्हरिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की टीम में शामिल सीएचओ अलका खलखो, एएनएम बरेन मिंज और सहिया सालो देवी को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया. झारखंड में अब तक 1633 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हैं. योजना में 16 नवंबर से 12 दिसंबर तक कुल 2,33,189 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
सफलता में विभाग के कर्मियों का योगदान: झारखंड को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा है कि राज्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. नॉन कॉम्युनिकेबल डिजीज के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर काम करने से ही यह सफलता प्राप्त हुई है.
Also Read: Jharkhand News: क्या रद्द होगा जेपीएससी पीटी का रिजल्ट? हाइकोर्ट नें JPSC से मांगा जवाब