Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर कल बुधवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने तैयारियों के संबंध में वहां उपस्थित पदाधिकारियों से पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लाभुकों, आमजनों तथा अतिथियों के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. आपको बता दें कि 29 दिसंबर को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह में सम्मिलित होने वाले आगंतुकों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था, एलइडी स्क्रीन्स की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया. आपको बता दें कि 29 दिसंबर को 11:55 बजे से राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल में लगभग 5 हजार लोगों के बैठने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इस समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से लाभुक एवं आगंतुक उपस्थित होंगे. राज्य स्तरीय समारोह से सभी जिले एलइडी स्क्रीन्स के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव केके सोन, सचिव पूजा सिंघल, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव प्रशांत कुमार, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजीव लोचन बख्शी, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, रांची के उपायुक्त छवि रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra