15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार पर पोशाक घोटाले का आरोप, बाबूलाल मरांडी बोले- बच्चों को भी नहीं छोड़ रही सरकार

विधायक स्कूल में दिए गए स्वेटर और कपड़ों को लेकर विधानसभा पहुंचे और बच्चों को थर्ड क्लास के कपड़े देने का आरोप लगाया. विधायक मनीष जायसवाल का आरोप है कि इस मामले में सरकार में बैठे बड़े लोगों तक कमीशन पहुंचा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इसपर जांच कर कार्रवाई करें.

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने राज्य सरकार पर पोशाक घोटाला का आरोप लगाया है. यह आरोप हजारीबाग जिला शिक्षा विभाग पर लगा है. विधायक स्कूल में दिए गए स्वेटर और कपड़ों को लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार से सवाल किया. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि रूल के हिसाब से DBT से पैसा भेजना है, लेकिन सरकार में पैठ रखने वाले लोगों को बिना टेंडर के स्वेटर वितरण करने का जिम्मा दे दिया गया, जिसने इसे वितरण किया, उसने थर्ड क्लास का कपड़ा दिया है. किसी को फटा हुआ तो, किसी को बड़ा स्वेटर वितरण किया गया है. इस मामले में सरकार में बैठे बड़े लोगों तक कमीशन पहुंचा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इसपर जांच कर कार्रवाई करें. इधर, कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों को बेहतर स्वेटर और पोशाक दिया गया है. मनीष जायसवाल को टेंडर नहीं दिया गया, इस वजह से बौखला गये हैं. सभी बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: Jharkhand Assembly Session LIVE: बीजेपी के तीन विधायक सस्पेंड, विधानसभा की कार्यवाही जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें