Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अप्रैल से राज्य सरकार की एयर एंबुलेंस की सेवा की शुरुआत करेंगे. इस सेवा के जरिये इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा कम दरों पर मिलेगी.
तीन घंटे की सूचना पर एयर एंबुलेंस होगी उपलब्ध
नागर विमानन विभाग निदेशक संचालन कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस जैसे शहरों के लिए होगी. केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एंबुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी.
झारखंड के इन शहरों में भी मिलेगी सुविधा
बताया गया कि राज्य सरकार अपना एयर एंबुलेंस रख रही है, जो स्टेट हैंगर में रहेगी. पर इसकी सेवा न केवल रांची से बल्कि देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर की हवाई पट्टी से भी मिलेगी. उन जिलों के मरीज नागर विमानन विभाग या संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क करेंगे, तो तीन घंटे के अंदर में ही सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी.
Also Read: झारखंड : ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, 24 अप्रैल को फिर बुलाया
24 घंटे सातों दिन सेवा उपलब्ध रहेगी
कैप्टन सिन्हा ने बताया कि यह सेवा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी. ताकि इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. पूर्व में अस्पतालों से संपर्क करने पर एयर एंबुलेंस दिल्ली या अन्य जगह से आती थी. जिसके कारण छह से सात घंटे लग जाते थे. इनके द्वारा शुल्क भी अधिक लिया जाता था. अब तत्काल सेवा उपलब्ध हो सकेगी वह भी रियायती दर पर. इसका प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्टेट हैंगर में आकर स्वयं ही इस सेवा की शुरुआत करेंगे.