झारखंड में सात फरवरी को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, हो रहा है खाका तैयार, इन नामों की चर्चा जोरों पर
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी चार फरवरी को धनबाद जायेंगे. वहां झामुमो का स्थापना दिवस समारोह है. पांच व छह फरवरी को वह सदन में रहेंगे. इसी दौरान यदि सारा खाका तैयार हो गया तो सात को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
रांची : नयी सरकार पांच व छह फरवरी को विश्वासमत हासिल करने के बाद सात फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार कर सकती है. इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है. झामुमो के नेता लगातार इस पर मंथन कर रहे हैं. राहुल गांधी के झारखंड आने के बाद कई नेता संताल चले गये हैं. जिसके कारण कांग्रेस के संभावित मंत्रियों की सूची तैयार नहीं हो पा रही है. इधर झामुमो में भी कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है. पर अंतिम रूप से मुहर शिबू सोरेन ही लगायेंगे. कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच व छह फरवरी को विश्वासमत के दौरान शामिल होने की अनुमति दे दी है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हेमंत सोरेन से भी राय ली जायेगी. झामुमो के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अभी तक सूची तय नहीं हो सकी है.
सात को संभावित है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो. पर गठबंधन दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को लेकर काफी व्यस्त हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी चार फरवरी को धनबाद जायेंगे. वहां झामुमो का स्थापना दिवस समारोह है. पांच व छह फरवरी को वह सदन में रहेंगे. इसी दौरान यदि सारा खाका तैयार हो गया तो सात को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
बताया गया कि इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ नये चेहरे भी देखे जाने की संभावना है. जिसमें बसंत सोरेन, सीता सोरेन का नाम सर्वाधिक लिया जा रहा है. वहीं सुदीव्य कुमार सोनू भी हो सकते हैं. जोबा मांझी व हफीजुल हसन का स्थान बरकरार रहेगा. वहीं कांग्रेस कोटे से इस बार प्रदीप यादव को भी बर्थ मिलने की संभावना है. पर यह सब छह की रात में तय होगा. विधायकों को भी कह दिया गया है कि फ्लोर टेस्ट के बाद ही अब मंत्रिमंडल पर विचार होगा.