16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर 27 अक्टूबर को छुट्टी घोषित, सरकार ने तारीख में किया संशोधन

झारखंड की हेमंत सरकार ने भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर छुट्टी की तारीख में संशोधन किया है. अब 27 अक्टूबर को सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी. पहले सरकार ने 26 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की थी, लेकिन इसमें संशोधन करते हुए 27 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है.

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर अपने पहले की छुट्टी में संशोधन किया है. अब 27 अक्टूबर, 2022 (गुरुवार) को छुट्टी घोषित की है. इससे पहले राज्य सरकार ने 26 अक्टूबर, 2022 (बुधवार) को छुट्टी घोषित की थी, लेकिन विभिन्न माध्यमों से इनदोनों पूजा की तारीख की जानकारी मिलने के बाद राज्य सरकार ने 27 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी घोषित की है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Undefined
झारखंड में भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर 27 अक्टूबर को छुट्टी घोषित, सरकार ने तारीख में किया संशोधन 2

सामान्य कार्यदिवस की तरह 26 अक्टूबर को खुले रहेंगे ऑफिस

इस अधिसूचना के तहत बताया गया कि राज्य सरकार ने पहले भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा को लेकर 26 अक्टूबर, 2022 (बुधवार) को कार्यपालक अवकाश घोषित किया था. लेकिन, इसमें सुधार करते हुए राज्य सरकार ने 27 अक्टूबर को भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी कर दी है. विभाग ने बताया कि 26 अक्टूबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालय सामान्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे. 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सीएम को लिखा था पत्र

बता दें कि भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने हेमंत सरकार से भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी 27 अक्टूबर, 2022 को देने की मांग की थी. पत्र में जिक्र किया गया था कि राज्य सरकार ने इसकी छुट्टी 26 अक्टूबर को दी है, जबकि यह दोनों पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. महासभा के अध्यक्ष प्रणव कुमार बब्बू ने सरकारी छुट्टी की तारीख में संशोधन की मांग की थी.

Also Read: Solar Eclipse in Jharkhand: बड़कागांव में सूर्यग्रहण का नजारा, झारखंड के मंदिरों के कपाट रहे बंद

27 अक्टूबर को सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद

इधर, सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा समेत अन्य माध्यमों से भैया दूज और चित्रगुप्त पूजा की तारीख की जानकारी मिलने के बाद राज्य सरकार ने छुट्टी की तारीख में संशोधन किया. इसके तहत अब राज्य के सरकारी ऑफिस में 26 अक्टूबर की जगह 27 अक्टूबर को अवकाश रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें