तमाड़. केंद्रीय मंत्री व खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने सोमवार को तमाड़ पहुंचे और विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने चेड़ेयाडीह, लुपुंगडीह, बारेडीह, डिंबुजरदा, जामडीह, उलीलोहर, कुरकुत्ता आदि दर्जनों गांवो में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 10 साल की उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी. उन्होंने कहा कि देश में रहनेवाले किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए सरकार विकास की नीति बनाने का काम कर रही है. श्री मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की भलाई के लिए नीतियां बनाकर राज्य सरकार को पैसा भेजती है, लेकिन राज्य सरकार योजनाओं को लागू करने में विफल है. श्री मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने नल-जल योजना के लिए पैसा भेजा, लेकिन आज इसका बुरा हाल है. केंद्र सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज भेज रही है, लेकिन उसका भी बंदरबांट झारखंड सरकार कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों से एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे शिक्षित हो, परिवार स्वस्थ हो, गों को रोजगार मिले. इस तरह के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. आज हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है