राष्ट्रध्वज फहराने के दौरान करंट से तीन लोगों को खोनेवाले परिवार को 15 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का ऐलान

हर घर तिरंगा अभियान के दौरान कांके के अरसंडे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत बिजली के करंट से हो गई थी. राज्य सरकार अब इस परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 1:58 PM

Ranchi News: हर घर तिरंगा अभियान के दौरान कांके के अरसंडे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत बिजली के करंट से हो गई थी. राज्य सरकार अब इस परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा देगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इस बात की घोषणा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की. उन्होंने इस बात की जानकारी आज दी है.

रविवार को पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को जिले के कांके प्रखंड के अरसांडे गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाबत उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार मैंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एक या दो दिन में उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी प्रदान करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

Also Read: देवघर में फर्जी वेबसाइट से बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के बाद अब बनाया जा रहा आधार कार्ड

क्या थी घटना

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर घर की छत पर तिरंगा फहराते समय बिजली का करंट लगने से इस परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी. रांची जिला पुलिस ने कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल की गई धातु की एक छड़ पास में बिजली के तार के संपर्क में आ गई थी.

Next Article

Exit mobile version