14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राजनीतिक गतिविधि तेज, 3 जनवरी को बुलाई गई विधायक दल की बैठक

झारखंड में राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है. अचानक सीएम ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें , गठबंधन पार्टियों के मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.

Jharkhand News: झारखंड में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. तीन जनवरी को जेएमएम विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के सभी मंत्री और विधायक शामिल होंगे. इनके अलावा गठबंधन दल यानी कांग्रेस, आरजेडी और माले के विधायकों को भी बैठक में बुलाया गया है. यह बैठक कांके रोड स्थित पुराने मुख्यमंत्री आवास के सभागार में शाम 4.30 बजे होगी. बैठक बुलाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने कानूनी सलाह ली. महाधिवक्ता राजीव रंजन और सीएम के सचिव विनय चौबे सीएम आवास पहुंचे थे. इधर, एक दिन पहले ही गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार किया गया. गांडेय विधायक की इस्तीफा की खबर मिलते ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई. राजनीतिक गलियारे में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की खबर भी जोर-शोर से चल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है.

सीएम को ईडी समन से जुड़ है मामला

पूरा मामला सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन से जुड़ा हुआ है. दरअसल, दस्तावेजों में जालसाजी कर जमीन-खरीब बिक्री मामले में ईडी मुख्यमंत्री से कुछ पूछताछ करना चाहती है. मामले में ईडी सीएम को 7 बार समन भेज चुका है. जब 6 समन के बावजूद सीएम एक बार भी हाजिर नहीं हुए, तो ईडी ने एक पत्र लिखकर सीएम को सातवां समन भेजा. पत्र के माध्यम से सीएम को आखिरी मौका दिया गया. ईडी ने पत्र में लिखा कि पीएमएलए-2002 की धारा-50 के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है. इसमें जांच के लिए उनका बयान दर्ज करना जरूरी बताया गया. साथ ही पत्र को समन समझने और पूछताछ के लिए उन्हें ही जगह बताने का अनुरोध किया गया. जगह बताने के लिए इडी ने दो दिनों का समय दिया और पूछताछ के लिए सात दिनों की मोहलत दी है. ईडी द्वारा जगह बताने के लिए दी गयी दो दिनों की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो गयी. हालांकि, मुख्यमंत्री की ओर से अब तक ईडी को इस सिलसिले में कोई सूचना नहीं दी गयी है.

कल्पना सोरेन को दिलाई जा सकती है मुख्यमंत्री पद की शपथ

इधर 31 दिसंबर को ही गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार किया गया. इसके बाद से ही चर्चा है कि ईडी की किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए हेमंत सोरेन तैयार हैं. साथ ही सरकार ऑप्शनल रास्ता भी ढूंढ रही है. अंदरखाने के सूत्र बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. उनको गांडेय से उपचुनाव लड़ाया जा सकता है. इसलिए गांडेय विधानसभा सीट से डॉ सरफराज अहमद का इस्तीफा हुआ है.

Also Read: VIDEO: हेमंत सोरेन की जगह झारखंड की सीएम बन सकती हैं कल्पना सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें