17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में साढ़े 4 साल में 11 हजार 74 लोगों को मिली सरकारी नौकरी, इतनी नौकरियां अब भी प्रक्रियाधीन

झारखंड में साढ़े 4 साल में कुल 11 हजार 74 लोगों को सरकारी नौकरी मिली है और 59 हजार से अधिक पदों पर नौकरियां प्रक्रियाधीन है.

रांची : झारखंड में हमेशा से ही बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. चुनाव के वक्त सभी राजनीतिक दल लाखों की संख्या में नौकरियां देने की बात करते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही वो वादा कहीं गुम हो जाता है. राज्य में सबसे अधिक युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में रहते हैं लेकिन नियुक्त प्रक्रिया इतनी धीमी है कि तैयारी करते करते लोगों की उम्र निकल जाती है लेकिन नियुक्तियां नहीं हो पाती है. मौजूदा समय की भी यही कहानी है. बीते साढ़े 4 सालों में सरकारी नौकरियों की बात करें तो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अब तक केवल 10,041 लोगों को नियुक्ति दी. जबकि 44 हजार से अधिक नियुक्ति प्रक्रिया में है.

कई परीक्षाएं हो चुकी है संपन्न

वहीं, जेपीएससी के अंतर्गत 1033 लोगों को नियुक्ति मिली है. जबकि 16 हजार से अधिक पदों पर प्रक्रिया जारी है. यानी साढ़े 4 साल में कुल 11 हजार 74 लोगों को सरकारी नौकरी मिली है और 59 हजार से अधिक पदों पर नौकरियां प्रक्रियाधीन है. इनमें से कई की परीक्षा हो चुकी है तो कई विभाग की परीक्षा अभी भी बाकी है. इनमें से सबसे बड़ी परीक्षा जेएसएससी सीजीएल अभी भी बाकी है. अभ्यर्थी इसे लेकर कई बार आदोलन कर चुके हैं. जनवरी में इसकी परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की गयी थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे भी रद्द करना पड़ा.

नियुक्ति नियमावली के कारण भी फंसती चली गयी कई परीक्षाएं

झारखंड गठन का 24 साल होने को है. लेकिन आज तक किसी की भी सरकार रही ठीक से नियुक्ति नियमावली नहीं बना पायी. अगर बनी भी तो अदालत ने उसे अवैध करार दिया. हेमंत सोरेन की गठबंधन वाली सरकार की भी नियुक्ति नियमावली को झारखंड हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2022 को रद्द कर दिया. जिसके कारण सभी सभी प्रक्रियाधीन वैकेंसी को रद्द करना पड़ा. वहीं, रघुवर दास वाली सरकार की 60:40 नियोजन नीति को भी अदालत ने रद्द कर दिया था.

जेएसएससी द्वारा संचालित ये परीक्षा है प्रक्रियाधीन

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 2025 पद
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 583 पद
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 923 पद
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 594 पद
झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 863 पद
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 452 पद
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 690 पद
झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 3120 पद
झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 455 पद
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 930 पद
झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 26001 पद
झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 444 पद
झारखंड पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा- 4919
झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगिता परीक्षा- 510

Also Read: झारखंड के विधायक से जब्त 55 लाख और मोबाइल वापस लौटाने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें