रांची : राज्य सरकार ने वृद्धा पेंशन के लिए उम्र सीमा 60 से 50 वर्ष करने की योजना लागू कर दी है. योजना के तहत राज्य के 50 वर्ष की सभी महिलाओं और 50 वर्ष के एसटी-एससी पुरुषों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जानी है. इस योजना को सरकार अभियान चलाकर लागू करेगी. 20 से 22 फरवरी तक राज्यभर के गांव और शहरों में अभियान चलाया जायेगा. गांव के पंचायत और वार्ड में शिविर लगाये जायेंगे. इस अभियान में आंगनबाड़ी केंद्रों के बीएलओ को शामिल किया जायेगा. इसको लेकर विभाग 19 फरवरी तक राज्यभर में जागरूकता अभियान चलायेगा. शिविर में लोगों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. मतदाता सूची से बीएलओ नामों का मिलान कर आवश्यक कागजात लेकर सूचीबद्ध करेंगे. इसके साथ ही शिविर से प्राप्त आवेदन को प्रखंड व अंचल कार्यालय में पोर्टल पर दर्ज और स्वीकृत किया जायेगा. 26 फरवरी तक प्रखंड व अंचल में यह काम पूरा करना है. मुख्यालय स्तर पर इस अभियान की मॉनिटरिंग होगी.
20 से 22 फरवरी तक वृद्धा पेंशन के लिए लगनेवाले शिविर के पास ही जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया होगी. इसके आवेदन के लिए अलग स्टॉल लगाये जायेंगे. इस अभियान के तहत आवेदकों को रसीद भी दी जायेगी.