झारखंड में सरकारी योजनाओं के नाम पर दलाल कर रहे हैं ठगी, कल्याण विभाग ने आगाह किया

सूचना है कि इन योजनाओं दलाल लाभुकों को भ्रमित कर विभाग के नाम पर पैसे की मांग कर ठगने का कार्य कर रहे हैं. लोग सावधान रहे और किसी भी कल्याण विभागीय योजनाओं की जानकारी व संचालन करने के लिए लाभुक स्वयं कार्यालय से संपर्क करें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 10:49 PM

रांची : झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर दलाल ठगी कर रहे हैं. कल्याण विभाग को मिली शिकायतों के मुताबिक बिचौलिया या दलाल लाभुकों को भ्रमित कर कल्याण विभाग के नाम पर पैसा लेकर ठगने का कार्य कर रहे हैं. समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक ने कहा है कि कल्याण विभाग द्वारा प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत अनुदान योजना, सरना, मसना, हड़गड़ी, जाहेरस्थान का घेराबंदी व संरक्षण विकास योजना, कब्रिस्तान की घेराबंदी व सुंदरीकरण योजना, अल्पसंख्यकों के लिए कियोस्क निर्माण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, धुमकुड़िया,

आवासी संस्कृति कला केंद्र का भवन निर्माण योजना, वन अधिकार अधिनियम 2006 योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना व आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण योजना का संचालन किया जाता है. सूचना है कि इन योजनाओं दलाल लाभुकों को भ्रमित कर विभाग के नाम पर पैसे की मांग कर ठगने का कार्य कर रहे हैं. लोग सावधान रहे और किसी भी कल्याण विभागीय योजनाओं की जानकारी व संचालन करने के लिए लाभुक स्वयं कार्यालय से संपर्क करें. परियोजना निदेशक ने कहा है कि ठगी के कार्य में संलिप्त बिचौलिया या दलाल को ऐसा कार्य करते हुए पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Also Read: झारखंड : सिमडेगा के कोलेबिरा में लोन दिलाने के नाम पर 11 हजार रुपये की ठगी, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

Next Article

Exit mobile version