झारखंड में 26 अप्रैल से बदली स्कूलों की टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

झारखंड में लू व काफी गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया था. बारिश से मौसम में बदलाव के कारण पहले से निर्धारित समय पर 26 अप्रैल (बुधवार) से स्कूल खुलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 9:13 PM
an image

रांची : झारखंड के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग 26 अप्रैल से बदल गयी है. मौसम खुशनुमा होने के कारण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार लू व काफी गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया था. बारिश से मौसम में बदलाव के कारण पहले से निर्धारित समय पर बुधवार यानी 26 अप्रैल से स्कूल खुलेंगे. प्राइवेट स्कूलों का संचालन आरटीई अधिनियम व प्रबंधन के प्रावधानों के तहत होगा.

पहले से निर्धारित समय पर 26 अप्रैल से खुलेंगे स्कूल

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण पिछले दिनों स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. इसके तहत 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था, ताकि बच्चों को परेशानी नहीं हो. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था. अब हाल के दिनों में बारिश से मौसम सुहाना है. इस कारण अब 26 अप्रैल यानी बुधवार से स्कूल पहले से निर्धारित समय पर खुलेंगे. झारखंड के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त या अल्पसंख्यक स्कूल सहित सभी कोटि के स्कूल पहले से निर्धारित समय पर संचालित होंगे.

Also Read: झारखंड: रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान डूबने से गोस्सनर कॉलेज के 2 छात्रों की मौत, बाल-बाल बचे 2 छात्र

प्राइवेट स्कूलों का संचालन होगा स्कूल के दिशा-निर्देश के अनुरूप

झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्राइवेट स्कूलों का संचालन स्कूल के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत होगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: रांची में रिमझिम बारिश, झारखंड में कब तक होगी गरज के साथ बारिश? येलो अलर्ट जारी

Exit mobile version