झारखंड में शीतलहर, इतने दिनों तक स्कूलों को बंद रखने का सरकार ने जारी किया आदेश

सभी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक यानी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे.

By Mithilesh Jha | December 21, 2023 3:57 PM

झारखंड में शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बृहस्पतिवार (21 दिसंबर) को इसका आदेश जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक स्कूल सहित) एवं सभी निजी स्कूलों को बंद किया जाता है. कहा गया है कि झारखंड के ये सभी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक यानी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे. विभागीय सचिव की अनुमति से जारी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू माना गया है.

झारखंड को अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत

बता दें कि उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड में भी तापमान गिर गया. कांके का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में भी 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, जिससे न्यूनतम तापमान घटकर 9.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में बादल छाये रहने का भी अनुमान जताया गया है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक झारखंड में लोगों को ठिठुरना ही पड़ेगा. अगले एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. शहरी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेंटीग्रेड खूंटी में रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र ने कहा है कि बड़ा दिन यानी क्रिसमस के दिन भी झारखंड में कोहरा छाया रह सकता है.

Also Read: Weather Forecast: बढ़ने लगी ठंड, जानें अगले 4 दिनों में कैसा रहा झारखंड का मौसम, कितना गिरेगा पारा

Next Article

Exit mobile version