झारखंड के सरकारी स्कूलों में बढ़ेगी स्पोर्ट्स व फिजिकल एक्टिविटी, जारी हुआ दिशा निर्देश
जिलावार राशि जारी की जायेगी. 15 जनवरी 2024 तक खेल सामग्रियों का क्रय करना सुनिश्चित किया जाना है. ताकि आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभ्यास कर सकेंगे.
रांची : सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स व फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ा कर बच्चों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत खेल सामग्रियों की खरीद होनी है. राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए खेल सामग्री क्रय के लिए दिशा-निर्देशों को जारी किया है. उन्होंने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसके लिए पत्र लिखा है. खेल सामग्री की खरीद के लिए स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन मद में 22.15 करोड़ और 6.72 करोड़ की राशि की स्वीकृत प्रदान की गयी है.
जिलावार राशि जारी की जायेगी. 15 जनवरी 2024 तक खेल सामग्रियों का क्रय करना सुनिश्चित किया जाना है. ताकि आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राएं अभ्यास कर सकेंगे. उक्त स्वीकृत राशि से स्कूलों में बच्चों के बीच फिटनेस की आदत डालने के लिए इनडोर एवं आउटडोर गेम की सामग्री की खरीद होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के साथ समन्वय बना कर विद्यालय प्रशासन को कमेटी बना कर खेल सामग्री को क्रय किया जाना है.
अलग कक्षा के लिए अलग खेल सामग्री
विद्यालयों में खेलकूद की गतिविधि बढ़ाने के लिए मिली राशि से स्कूलों में बेहतर खिलाड़ी निकल सकेंगे. भारत सरकार के मार्गदर्शन पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कक्षावार खेल सामग्रियों की सूची तैयार की गयी है. मध्य विद्यालय के लिए खेल सामग्रियों की अलग सूची, और माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए खेल सामग्रियों की अलग सूची जारी की गयी है.
15 जनवरी 2024 तक खेल सामग्रियों की होगी खरीद
प्राथमिक विद्यालयों को 5000 रुपए प्रति विद्यालय, मध्य विद्यालय को 10,000 रुपए प्रति विद्यालय की दर से और माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को 25,000 रुपए प्रति विद्यालय की दर से राशि उपलब्ध कराया जा रहा है.
खरीद के लिए विद्यालय स्तर पर समिति गठित
विद्यालय प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सदस्य, जबकि परियोजना से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, अनुमंडल शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बादल राज के मार्गदर्शन में गुणवत्तापूर्ण सामग्री की खरीद होगी.