झारखंड: सरकारी स्कूलों में अब हफ्ते में 2 दिन खेलकूद, छुट्टी के बाद एक घंटा और कार्य करेंगे शिक्षक

योगमय झारखंड कार्यक्रम के तहत स्कूलों में योग से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. किसी जिला में किस खेल को प्राथमिकता दी जाये, इस संबंध में भी जिलों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. समय-सारिणी में अलग-अलग कक्षाओं में किस घंटी में किस विषय की पढ़ाई होगी, इसकी जानकारी भी दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 6:57 AM

रांची: झारखंड के सरकारी विद्यालयों के संचालन के लिए नयी समय-सारिणी जारी की गयी है. इस संबंध में मंगलवार को पत्र जारी कर दिया गया. नयी समय सारिणी में अब छुट्टी के बाद शिक्षक व विद्यार्थी खेलकूद के लिए एक घंटा अतिरिक्त नहीं रुकेंगे. अब सप्ताह में दो दिन स्कूल अविधि के दौरान ही दो-दो घंटी खेलकूद के लिए निर्धारित किया गया. वहीं प्रत्येक सप्ताह एक घंटी बच्चों को पुस्तकालय के लिए निर्धारित किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में जिलों को निर्देश जारी कर दिया गया है. बुधवार व शनिवार को शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक घंटी पीटी/ड्रील/योग आदि गतिविधि संचालित की जायेगी. योगमय झारखंड कार्यक्रम के तहत स्कूलों में योग से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. किसी जिला में किस खेल को प्राथमिकता दी जाये, इस संबंध में भी जिलों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. समय-सारिणी में अलग-अलग कक्षाओं में किस घंटी में किस विषय की पढ़ाई होगी. इसकी जानकारी भी दी गयी है. विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप शिक्षक अब विद्यालय में छुट्टी के बाद एक घंटा प्रधानाध्यापक के निर्देश के अनुरूप स्कूल से संबंधित कार्य करेंगे.

हिंदी, अंग्रेजी गणित के लिए दो घंटी

नयी समय-सारिणी में विद्यालयों में प्रतिदिन हिंदी, अंग्रेजी व गणित के लिए दो घंटी प्रस्तावित की गयी है. नयी समय-सारिणी में वैसे विद्यालय जहां एक या दो शिक्षक हैं, उसमें पठन-पाठन कैसे हो इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक दिशा-निर्देश दिया गया है.

स्कूलों में प्रतिदिन होगी सात घंटी

स्कूल संचालन के लिए प्रतिदिन सात घंटी निर्धारित की गयी है. एक जुलाई से 31 मार्च तक विद्यालय का संचालन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक व एक अप्रैल से 30 जून तक सुबह सात बजे से दो बजे तक किया जायेगा.

छुट्टी के बाद एक घंटा स्कूल का कार्य करेंगे शिक्षक

विभाग के निर्देश के अनुरूप विद्यालयों में छुट्टी के बाद शिक्षक प्रधानाध्यापक के निर्देश के अनुरूप एक घंटा विद्यालय संबंधित कार्य करेंगे. शिक्षक जून 2022 में जारी पत्र के अनुरूप कार्य करेंगे. पत्र के अनुसार कार्य के लिए शिक्षक को विद्यालय में ठहरने की बाध्यता नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version