19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार कोर कैपिटल एरिया में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और यूनिटी मॉल का करेगी निर्माण

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण राज्य में स्थित उद्योगों व व्यापार द्वारा आयात-निर्यात के कार्य के लिए किया जा रहा है.

रांची : झारखंड सरकार एचइसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और यूनिटी मॉल बनवाने जा रही है. 3.45 एकड़ भूमि में दो भवन बनाये जायेंगे. जिनमें एक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर होगा और दूसरा यूनिटी मॉल होगा. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव पिछले दिनों कैबिनेट से पारित हो चुका है. इसकी निविदा आदि की प्रक्रिया पूरी हो चूकी है. वहीं यूनिटी मॉल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार हुआ है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए उद्योग विभाग भेजेगा.

क्या होगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण राज्य में स्थित उद्योगों व व्यापार द्वारा आयात-निर्यात के कार्य के लिए किया जा रहा है. सेंटर के भवन में निर्यात करने वाली कंपनियों के कार्यालय, सेमिनार व प्रदर्शनी के लिए हॉल भी बनाने का प्रस्ताव है. भवन में ही निर्यात करनेवाली वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाने का प्रस्ताव है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय कारोबार से संबंधित सारी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराने की बात है. यहां विदेश व्यापार महानिदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय और भारतीय निर्यात परिसंघ से जुड़े कार्यालय को भी रखने की बात कही गयी है. साथ ही करेंसी एक्सचेंज से लेकर मनी ट्रांसफर तक की सुविधाएं भी देने की बात है. एक्सपोर्ट लाइसेंस आदि लेने की सुविधा भी दी जायेगी. साथ ही पेटेंट कराने की सुविधा भी दी जायेगी.

यूनिटी मॉल में जीआइ टैग वाले उत्पादों के स्टॉल रहेंगे

यूनिटी मॉल में राज्य के चिह्नित एक जिला-एक उत्पाद के स्टॉल होंगे ही. साथ ही देश के सभी राज्यों के चिह्नित एक-एक जीआइ टैग वाले उत्पाद के स्टॉल भी होंगे, जो बिक्री व प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध रहेंगे. यहां खान-पान के अलावा हस्तशिल्प व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे. यूनिटी मॉल में देशभर के अन्य राज्यों के जीआइ टैग वाले उत्पाद भी बिकेंगे. जैसे झारखंड की सोहराई व कोहबर पेंटिंग को जीआइ टैग मिला हुआ है. बिहार के जर्दालु आम, लीची व मखाना, ओड़िशा का रसगुल्ला, हिमाचल का चंबा चप्पल जैसे जीआइ टैग प्राप्त उत्पाद भी इस मॉल में रखे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें