झारखंड सरकार हर साल 50 खिलाड़ियों को देगी नौकरी, खेल मंत्री हफीजुल हसन ने की घोषणा, जानें पूरा रोड मैप

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि झारखंड सरकार का लक्ष्य हर 50 खिलाड़ियों को नौकरी देना है. इसके लिए खेल नीति बनायी जा रही है जिसे जल्द लागू किया जाएगा. इसके अलावा हर प्रखंड में स्टेडियम बनाने पर भी विचार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2021 7:14 AM

Jharkhand government latest news, Jamshedpur News जमशेदपुर : झारखंड सरकार का लक्ष्य हर वर्ष 50 खिलाड़ियों को नौकरी देना है. वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार खेल नीति बना रही है, जिसे जल्द लागू किया जायेगा. हर प्रखंड में खेल स्टेडियम बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. उक्त बातें झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने जमशेदपुर में कही. वह जमशेदपुर में चल रहे भारतीय फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी क्रम में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि झारखंड में खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नौकरी दी गयी है.

इस क्रम को आगे भी जारी रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ने का पूरा प्रयास कर रही है. इसकी शुरुआत सरायकेला-खरसावां, खूंटी व सिमडेगा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र से की गयी है. वहीं सिमडेगा और खूंटी में हॉकी की अच्छी प्रतिभाएं मौजूद हैं, इन्हें निखारने के लिए इस क्षेत्र में एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनाया जायेगा.

मौके पर एआइएफएफ की ओर से राज्य के खेलमंत्री को भारतीय टीम की आधिकारिक टी-शर्ट दी गयी. प्रेस वार्ता में झारखंड के खेल निदेशक जिशान कमर, एआइएफएफ के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी अभिषेक यादव, भारतीय मुख्य टीम के थॉमस डेनेर्बी, महिला टीम की कप्तान आशा लता देवी, जेएफए के सचिव गुलाम रब्बानी और अध्यक्ष नजम अंसारी मौजूद थे.

सितंबर में अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम :

एआइएफएफ के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी अभिषेक यादव ने बताया कि भारतीय टीम फिलहाल एएफसी कप की तैयारी में जुटी है. जमशेदपुर में मौजूद सुविधाएं शानदार हैं. एआइएफएफ झारखंड सरकार की शुक्रगुजार है कि उन्होंने इतना सहयोग दिया. अभिषेक ने बताया कि भारतीय टीम पांच महीने के लंबे कैंप के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मैच खेलेगी. पहला अभ्यास मैच इसी माह होगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version