रांची: राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा के कार्यकाल का विस्तार अवधि 11 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. इनकी जगह नये डीजीपी कौन होंगे, इसको लेकर अक्तूबर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को अधिकतम छह आइपीएस अफसरों का पैनल राज्य सरकार के स्तर पर भेजा जायेगा. इनमें से तीन नामों पर यूपीएससी अंतिम निर्णय लेगा.
उन्हीं तीनों में से एक अधिकारी के नाम पर राज्य सरकार मुहर लगा सकती है. गृह विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. जिन अफसरों का नाम भेजा जायेगा उनका प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है. उनसे जुड़े एसीआर व अन्य दस्तावेजों का कार्य शुरू हो गया है. डीजीपी के लिए जिन लोगों को नाम भेजा जायेगा, उनमें 1988 बैच के आइपीएस सत्यनारायण प्रधान (वर्तमान में डीजी एनसीआरबी), 1989 बैच के अजय भटनागर (सीबीआइ के संयुक्त निदेशक,
1989 बैच के अजय कुमार सिंह (जेएचपीसीएल अध्यक्ष सह डीजी एसीबी), 1990 बैच के अनिल पाल्टा (डीजी रेल) व अनुराग गुप्ता (डीजी प्रशिक्षण) के अलावा 1992 बैच के एडीजी जैप प्रशांत सिंह के नामों पर राज्य सरकार विचार के बाद अंतिम निर्णय लेगी. नीरज सिन्हा का डीजीपी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशांत सिंह का डीजी रैंक में प्रोन्नति होना है. प्रशांत सिंह के ही बैचमेंट एडीजी वायरलेस आरके मल्लिक भी है. यह प्रशांत सिंह से वरीयता क्रम में पीछे हैं.