झारखंड सरकार का वित्त विभाग संविदा पर तलाश रहा ओएसडी, 31 अक्टूबर तक आवेदन का मौका
झारखंड सरकार का वित्त विभाग अपने विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी की तलाश कर रहा है. यह नियुक्ति पूरी तरह से संविदा पर की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. वित्त विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार OSD के तीन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की तलाश है.
Jharkhand Government News: झारखंड सरकार का वित्त विभाग अपने विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी की तलाश कर रहा है. यह नियुक्ति पूरी तरह से संविदा पर की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. संविदा पर नियुक्ति को इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नियुक्ति को लेकर विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन https://recruitment.jharkhand.gov.in/ के जरिये करेंगे.
तीन पदों के लिए हो रही तलाश
वित्त विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) के तीन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की तलाश है. जिसमें 2 पद अनारक्षित श्रेणी से और 1 पद एसटी वर्ग से भरे जाने हैं. ये पद फिनांशियल एडवाइजर, बैंकिंग एक्सपर्ट और लीगल फिनांशियल एक्सपर्ट के हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये देने होंगे. 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.
इन बिंदुओं का रखना है ध्यान
वित्त विभाग के अनुसार ओएसडी के पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन https://recruitment.jharkhand.gov.in/ के जरिये करना होगा. विस्तृत जानकारी भी इससे मिल सकती है. ऑनलाइन आवेदन के क्रम में मांगे गये डाक्यूमेंट्स को स्कैन करते जमा करना होगा. आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये लगेंगे जिसका भुगतान निर्धारित वेबसाइट के payment gateway के जरिये करना होगा.
इन शर्तों को पूरा करना जरूरी
संविदा पर नियुक्ति के लिए जो शर्तें निर्धारित की गई हैं, उसके मुताबिक उम्र की गणना 1.10.2022 से की जाएगी. सीधी भर्ती के लिए अधिकतम उम्रसीमा 50 वर्ष है. वहीं सेवानिवृत पदाधिकारी के लिए अधिकतम उम्रसीमा 62 वर्ष रखी गयी है. चयनीत उम्मीदवार को योग्यता और अनुभव के आधार पर प्रत्येक माह 1,50,000-1,75,000 रुपये दिए जायेंगे. नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी. इसके बाद काम के मूल्यांकन के बाद एक-एक साल के लिए संविदा को बढ़ाया जाएगा. अधिकतम दो बार संविदा में बढ़ोत्तरी की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर जारी किए जायेंगे. इसके बाद चन समिति साक्षात्कार लेगी. इस समिति में वित्त विभाग के प्रधान सचिव अध्यक्ष, विशेष सचिव सदस्य सचिव, स्थापना समिति के सदस्य और वित्त विभाग के संयुक्त सचिव बतौर सदस्य रहेंगे.