Loading election data...

हेमंत सरकार का बड़ा ऐलान, गरीब बच्चों को विदेश में पढ़ने के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि उच्च शिक्षा को बेहतर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए शीघ्र ही सभी कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे. राज्य के 500 छात्रावासों को सुसज्जित करने की योजना है. गरीब छात्र विदेश में पढ़ाई कर सकें, इसके लिए जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप योजना शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2021 11:54 AM
an image
  • कोयलांचल विवि के दीक्षांत समारोह को हेमंत सोरेन ने किया संबोधित

  • राज्य में अमीन के हजारों पद खाली, बीबीएमकेयू कराये पढ़ाई

  • राज्य के 500 छात्रावासों का किया जायेगा जीर्णोद्धार

Jharkhand Govt Scholarship For Foreign Studies रांची : राज्य में अमीन के हजारों पद रिक्त हैं, क्योंकि प्रशिक्षित युवाओं की कमी है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अपने कॉलेजों में छात्रों को अमीन का प्रशिक्षण दे. ऐसे छात्र राजस्व विभाग में नौकरी हासिल कर सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बतौर विशिष्ट अतिथि कोयलांचल विवि के कुलपति से पहले दीक्षांत समारोह में यह आग्रह किया. सीएम दीक्षांत समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि उच्च शिक्षा को बेहतर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए शीघ्र ही सभी कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे. राज्य के 500 छात्रावासों को सुसज्जित करने की योजना है. गरीब छात्र विदेश में पढ़ाई कर सकें, इसके लिए जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप योजना शुरू की गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version