मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगे आरोप मामले में राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट, कहा- जांच करें सरकार

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है. खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य सरकार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2023 7:57 AM
an image

रांची. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है. खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य सरकार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट राजभवन को भी भेजने के लिए कहा है. इस बाबत राजभवन द्वारा राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है. राज्यपाल ने विधायक सरयू राय द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाये गये आरोपों के आधार पर ही राज्य सरकार को जांच कराने के लिए कहा है.

विधायक सरयू राय ने लगाया था आरोप

विधायक सरयू राय ने दो मई 2023 को राजभवन में राज्यपाल श्री राधाकृष्णन से मिल कर मंत्री बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाया कि वे अपने पास प्रतिबंधित पिस्तौल रखते हैं. इसके अलावा श्री राय ने राज्यपाल को एक महिला के साथ वायरल अश्लील वीडियो चैटिंग करने की भी जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के पास पर्याप्त प्रमाण रहने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

‘मंत्री को कम से कम सात साल की सजा हो सकती है’

सरयू राय ने राज्यपाल से आर्म्स एक्ट की धारा-25 के तहत कहा कि यदि पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की, तो मंत्री को कम से कम सात साल की सजा हो सकती है. लेकिन राज्य सरकार कांग्रेस पार्टी के दबाव में मंत्री के गलत कार्यों को संरक्षण दे रही है. श्री राय ने राज्यपाल को बताया कि मंत्री द्वारा अवैध हथियार रखने के बारे में 28 अप्रैल 2023 को ही पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को सूचना दी थी.

Also Read: रांची में लीची तोड़ने गयी नाबालिग से पांच दरिंदों ने किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
राज्यपाल ने आश्वस्त किया था, रिपोर्ट मांगेंगे

मंत्री के पास न केवल प्रतिबंधित हथियार हैं, बल्कि वे इसका प्रदर्शन भी सार्वजनिक स्थानों पर कर रहे हैं. श्री राय द्वारा लिखित शिकायत पर राज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे राज्य सरकार से इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहेंगे. साथ ही रिपोर्ट मांगेंगे.

Exit mobile version