रांची : गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को राजधानी स्थित मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तिरंगा फहरायेंगे. इसके बाद वे सशस्त्र बल की संयुक्त परेड का निरीक्षण करेंगे. मोरहाबादी में समारोह सुबह नौ बजे से शुरू होगा. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन दुमका में झंडा फहरायेंगे. वह गुरुवार को रांची से दुमका गये. वहीं, राज्य के मंत्री अलग-अलग जिलों में झंडा फहरायेंगे.
मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और आयुक्त मौजूद रहेंगे. आयोजन को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 1000 पुलिस बल व 50 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं, चार दंडाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
10 विभागों की झांकी निकलेगी
गणतंत्र दिवस पर मोरहाबादी मैदान में 10 विभागों की झांकी निकलेगी. इनमें वन पर्यावरण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि व पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन व कला संस्कृति-खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की झांकी शामिल है.
जगह नाम समय
मोरहाबादी मैदान, रांची राज्यपाल 9:00
दुमका मुख्यमंत्री 9:00
विधानसभा स्पीकर 9:30
झामुमो कार्यालय रांची शिबू सोरेन 11:00
भाजपा कार्यालय बाबूलाल मरांडी 10.30
कांग्रेस भवन अमानत अली 10.30
जेपीएससी अध्यक्ष 09.30
रांची विवि मुख्यालय कुलपति 09:05
बीएयू कुलपति 09:30
जेयूटी कुलपति 09:30
बेसिक साइंस भवन कुलपति 09:30
रांची समाहरणालय उपायुक्त 10:30
रिम्स निदेशक 09:00
आइएमए भवन अध्यक्ष 09:30
सिविल सर्जन कार्यालय सिविल सर्जन 09:30
एचइसी सीओटी 09:00
मेकन स्टेडियम निदेशक वाणिज्य 09:00
रेलवे डीआरएम 09:30
आवास बोर्ड अध्यक्ष 08:30
सेल कार्यपालक निदेशक प्रभारी 09:00
झारखंड चेंबर महासचिव 10:30
आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ पंडरा अध्यक्ष 10:00
बीएसएनएल जीएम 09:00
पहाड़ी मंदिर सचिव 10:00
नगर निगम प्रशासक 08:00