Loading election data...

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पुस्तक ‘पारंपरिक योग’ का किया विमोचन, सभी आयु वर्ग के लिए है उपयोगी

झारखंड के राज्यपाल महामहिम सीपी राधाकृष्णन ने "पारंपरिक योग" नाम के योग पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक की लेखिका ने इसे सभी आयु वर्ग के लिए उपयोगी बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 3:21 PM

झारखंड के राज्यपाल महामहिम सीपी राधाकृष्णन ने “पारंपरिक योग” नाम के योग पुस्तक का विमोचन किया. योग पुस्तक “पारंपरिक योग” डॉ परिणीता सिंह और डॉ अर्चना कुमारी ने लिखा है. पुस्तक का विमोचन राज्यपाल राधाकृष्णन ने राजभवन में किया. डॉ परिणीता सिंह ने बताया की योग पर आधारित यह उनकी तीसरी पुस्तक है. इससे पहले उन्होंने “योग एक दृष्टि में” और “अभ्यासम्” नाम की पुस्तकें भी लिखी हैं.

सभी आयु वर्ग के लिए है उपयोगी

डॉ परिणीता सिंह ने कहा कि वे इस पुस्तक के माध्यम से भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि यह पुस्तक सभी आयु वर्ग के लिए उपयोगी है. वहीं डॉ अर्चना कुमारी ने कहा “पारंपरिक योग” में योग के सूक्ष्म ज्ञान को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों रूप में बताने का प्रयास किया गया है. इस पुस्तक में सरल भाषा का प्रयोग किया गया है, जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है.

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आयुष के निर्देशक भी रहे मौजूद

इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आयुष के निर्देशक डॉ फजलुस शमी और डॉ राजीव कुमार (संयोजक झारखण्ड राज्य आयुष परामर्शदात्री समिति) भी उपस्थित थे. फिलहाल, डॉ परिणीता सिंह रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगा में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत हैं. जबकि डॉ अर्चना कुमारी राज्ययोग केंद्र, आयुष निदेशालय और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.

Also Read: सरायकेला में राज्यपाल ने स्टूडेंट्स से किया संवाद, बच्चों को अंडा और दूध मिले, राज्य सरकार से करेंगे बात

Next Article

Exit mobile version