Jharkhand: राज्यपाल ने किया योगाभ्यास, कहा पूरे विश्व ने हमारे योग पद्धति को अपनाया यह गर्व की बात
राज्यपाल रमेश बैस ने आज योग दिवस के मौके पर कहा कि पूरे विश्व ने हमारे योग पद्धति को अपनाया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. वे आज राजभवन में पतंजलि योगपीठ रांची के सहयोग से आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग ले रहे थे.
Jharkhand News: राज्यपाल रमेश बैस ने आज योग दिवस के मौके पर कहा कि पूरे विश्व ने हमारे योग पद्धति को अपनाया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. वे आज राजभवन में पतंजलि योगपीठ रांची के सहयोग से आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. मौके पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में प्रस्ताव रखा तो 150 से अधिक देशों ने इसका समर्थन किया. योग से विभिन्न रोगों का निदान हो सकता है. आज विभिन्न स्थलों पर पूर्ण उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें तथा अन्य लोगों को भी योग को अपनाने के लिए प्रेरित करें. राज भवन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी सहित राजभवन के पदाधिकारी, कर्मी एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे. योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योगपीठ रांची के अमित कुमार मौजूद थे.