PHOTOS: राज्यपाल की पहल पर रांची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तमिलनाडु से आई डॉक्टर की टीम

राज्यपाल की पहल पर नामकुम के जामचुआं स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान भव का आयोजन किया गया. इस शिविर के आयोजन के लिए तमिलनाडु से डॉ जी लोगानाथन एवं उनकी टीम आई थी.

By Jaya Bharti | October 2, 2023 9:54 AM
undefined
Photos: राज्यपाल की पहल पर रांची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तमिलनाडु से आई डॉक्टर की टीम 7

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. हमें स्वस्थ और सुखी झारखंड के निर्माण के लिए काम करना है. दरअसल, राज्यपाल की पहल पर नामकुम के जामचुआं स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तमिलनाडु से आई टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान भव का आयोजन किया गया. महामहिम इसी शिविर का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे.

Photos: राज्यपाल की पहल पर रांची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तमिलनाडु से आई डॉक्टर की टीम 8

राज्यपाल ने तमिलनाडु से आएं डॉ जी लोगानाथन एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है. जागरूकता के अभाव में अस्पताल या डाक्टरों के पास नहीं जा पाते हैं, उन्हें शिविर में स्वास्थ्य जानकारी मिलती है. शिविर का लाभ आसपास के ग्रामीणों को होगा जिससे स्वस्थ जीवनशैली,उचित पोषण, बिमारियों से उबरने के लिए इलाज़ के साथ मानसिक बल भी मिलेगा.

Photos: राज्यपाल की पहल पर रांची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तमिलनाडु से आई डॉक्टर की टीम 9

राज्यपाल ने कहा कि पीएम ने झारखंड से ही विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत की शुरुआत की. राष्ट्रपति ने भी आयुष्मान भव योजना देश को समर्पित की थी. उन्होंने नशा सेवन छोड़कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने की अपील की.

Photos: राज्यपाल की पहल पर रांची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तमिलनाडु से आई डॉक्टर की टीम 10

इस कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और अन्य भी मौजूद थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केरल तमिलनाडु से स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बहुत सीखने की आवश्यकता है.

Photos: राज्यपाल की पहल पर रांची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तमिलनाडु से आई डॉक्टर की टीम 11

बन्ना गुप्ता ने झारखंड में भ्रूण हत्या एवं दहेज हत्या रोकने की अपील की. वहीं खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भी अपने विचार रखे.

Photos: राज्यपाल की पहल पर रांची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तमिलनाडु से आई डॉक्टर की टीम 12

कार्यक्रम के दौरान 6 लोगों में हेल्थ कीट वितरण किया गया. राज्यपाल ने शिविर में जाकर जानकारी ली एवं स्वयं की भी जांच कराई.

Also Read: PHOTOS: गिरिडीह में लगातार बारिश के कारण नौलखा डैम का कलवर्ट बहा, खेतों में लगी फसलें हुईं बर्बाद

Next Article

Exit mobile version