राज्यपाल Ramesh Bais व सीएम Hemant Soren ने मुठभेड़ में घायल जवान चितरंजन की शहादत पर दी श्रद्धांजलि
Jharkhand News : राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ (190 बटालियन) के शहीद जवान चितरंजन कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल एवं सीएम ने शहीद जवान चितरंजन कुमार के परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
Jharkhand News : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर सीआरपीएफ (190 बटालियन) के शहीद जवान चितरंजन कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में राज्यपाल रमेश बैस एवं सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद जवान चितरंजन कुमार के परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा गहरी शोक संवेदना प्रकट की. सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी. इनकी शहादत कभी भुलायी नहीं जा सकती.
आपको बता दें कि पिछले रविवार को चतरा जिले की प्रतापपुर एवं कुंदा सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान चितरंजन कुमार गोली लगने से घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर उपचार के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराकर रांची लाया गया था. बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार आज गुरुवार को शहीद हो गए.
झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर-कुंदा क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में रविवार को पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान चितरंजन कुमार (33 वर्ष) घायल हो गये थे. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया था. घायल जवान के पैर व कमर में गोली लगी थी. पुलिस व माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में गोलियों की तड़तड़ाहट से आधा दर्जन गांव के लोग डरे व सहमे थे.
Also Read: इंडियन सुपर लीग के मैच 11 अक्टूबर से, टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, बॉक्स ऑफिस पर कब से मिलेंगे टिकट