संतोष गंगवार ने ली झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ, मौके पर मौजूद रहे सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के नये राज्यपाल संतोष गंगवार ने आज झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलायी.
रांची : झारखंड के नये राज्यपाल संतोष गंगवार ने बुधवार को झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. राजभवन में सुबह 10 बजे झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने संतोष गंगवार को शपथ दिलायी. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथलेश ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे. संतोष गंगवार ने शपथ लेने से पूर्व बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद उन्हें राजभवन में ”गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया. मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने शपथ ग्रहण से पूर्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण पढ़ा. शपथ ग्रहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं और बधाई दी.
मंगलवार को संतोष गंगवार पहुंचे थे रांची
एयरपोर्ट से मंगलवार को संतोष गंगवार सीधे राजभवन पहुंचे थे. इससे पूर्व संतोष गंगवार को रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. राजभवन में प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने संतोष गंगवार का स्वागत किया. इससे पूर्व मंगलवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने मुलाकात की थी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
जानिए कौन हैं राज्य के 11वें राज्यपाल
75 वर्षीय संतोष गंगवार बरेली (उत्तर प्रदेश) के रहनेवाले हैं. इनका जन्म एक नवंबर 1948 को हुआ. बरेली से आठ बार सांसद रहे श्री गंगवार केंद्र में श्रम व रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहित वित्त राज्य मंत्री, कपड़ा राज्य मंत्री व पेट्रोलियम राज्य मंत्री रह चुके हैं. संसदीय कार्य राज्य मंत्री भी रहे. इन्होंने बीएससी और एलएलबी की डिग्री आगरा विवि तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विवि से प्राप्त की. देश में इमरजेंसी के दौरान ये जेल भी जा चुके हैं. 1996 में ये उत्तरप्रदेश भाजपा के महासचिव भी थे. इसके अलावा कार्यसमिति के सदस्य भी रह चुके हैं. बरेली में इनकी ख्याति विकास पुरुष के रूप में है. ये बरेली में शहरी को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं.