Loading election data...

झारखंड : मुख्य सचिव, डीजीपी को तलब करने पर झामुमो ने राज्यपाल पर साधा निशाना, कहा- क्या पैनिक करना चाहते हैं?

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा और ईडी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने भाजपा को राजनीतिक दुष्टों की टोली करार दिया. कहा कि ये लोग प्रपंच कर रहे हैं. इनके व्यवहार से झारखंड की जनता में भारी आक्रोश है.

By Mithilesh Jha | January 30, 2024 7:01 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम की रेड के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्यपाल पर निशाना साधा. झामुमो के राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आप राज्य में पैनिक उत्पन्न करना चाहते हैं? बैठा लीजिए अपने आवास में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को.


भाजपा और ईडी पर भी निशाना साधा

मंगलवार (30 जनवरी) को झामुमो के कैंप ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने भाजपा को राजनीतिक दुष्टों की टोली करार दिया. कहा कि ये लोग प्रपंच कर रहे हैं. इनके व्यवहार से झारखंड की जनता में भारी आक्रोश है.

Also Read: हेमंत सोरेन को खोजने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम, बाबूलाल मरांडी का ऐलान, कहा- पहली बार मुख्यमंत्री लापता
हेमंत सोरेन न हिमांता बिस्वशर्मा, न अजित पवार, न नीतीश कुमार

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि मैं साफ शब्दों में कह देना चाहता हूं कि हेमंत सोरन न तो हिमांता बिस्वशर्मा है, न अजित पवार है और न नीतीश कुमार. वो वीर शिबू सोरेन का बेटा हेमंत सोरेन है. वह किसी से नहीं डरता. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय पूछता है कि बताएं राज्य में कहां कानून-व्यवस्था की समस्या है.

Also Read: हेमंत सोरेन-ईडी में तनातनी के बीच एक्शन में राज्यपाल, मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक राजभवन पहुंचे
हेमंत सोरेन के घर में किसने प्लांट किए 36 लाख रुपए : सुप्रियो भट्टाचार्य

झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ एजेंसियां कहतीं हैं कि दिल्ली में हेमंत सोरेन के सरकारी आवास से 36 लाख रुपए मिले. क्या कोई एजेंसी किसी व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसके घर की तलाशी लेसकती है? उन्होंने पूछा कि ये 36 लाख रुपए किसने वहां प्लांट किए? ईडी ने या बाबूलाल मरांडी ने?

हेमंत सोरेन के साथ हो रहा अपराधी जैसा व्यवहार

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. कहा कि जब भाजपा वाले राजनीतिक तौर पर झामुमो को परास्त नहीं कर पाए, तो केंद्रीय एजेंसियों की मदद से खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बीच रांची में इन जगहों पर लागू हुई निषेधाज्ञा
राज्यपाल ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव को बुलाया

ज्ञात हो कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को सुबह में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया था. उनके साथ राज्य की स्थिति पर चर्चा की. साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी बातचीत की. राज्य के तीन शीर्ष अफसरों को राज्यपाल की ओर से तलब किए जाने पर झामुमो प्रवक्ता की यह प्रतिक्रिया आई.

Next Article

Exit mobile version