15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय स्कूल के छात्रों को अब टैब के साथ मिलेंगे 2 जीबी डेटा मुफ्त, 21 हजार विद्यार्थियों को होगा लाभ

झारखंड सरकार 136 आवासीय विद्यालयों के छात्रों को टैब के साथ दो जीबी फ्री डेटा उपलब्ध करायेगी. टैब के साथ ही रिचार्ज और सिमकार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इसमें कक्षा एक से 12वीं तक पढ़ने वाले सभी छात्र शामिल हैं

रांची : कल्याण विभाग के 136 आवासीय विद्यालयों के 21 हजार विद्यार्थियों को राज्य सरकार टैब के साथ एक साल तक रोज दो जीबी फ्री डेटा उपलब्ध करायेगी. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के इन छात्रों के लिए टैब के साथ ही रिचार्ज और सिमकार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. टैब में सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक शिक्षण सामग्री पहले से रहेगी. कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा एक से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैब दिया जायेगा.

टैब, सिम कार्ड व 12 महीनों के डेटा रिचार्ज पर राज्य सरकार लगभग 26.25 करोड़ रुपये खर्च करेगी. 12 महीनों के लिए न्यूनतम दो जीबी प्रतिदिन डेटा रिचार्ज व सिम कार्ड के लिए जिला कल्याण पदाधिकारियों को राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जिला कल्याण पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर नेटवर्क की उपलब्धता के आधार पर विद्यार्थियों को सिमकार्ड उपलब्ध करायेंगे.

हालांकि, कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य के सात एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के छात्रों को राज्य सरकार टैब नहीं देगी. एकलव्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा टैब दिया जायेगा. टैब की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय की ओर से की जायेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें