रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन की वजह से कई जरूरी गतिविधयां पूरी तरह ठप हो गयीं थीं. लेकिन, झारखंड अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. पहले कुछ शर्तों के साथ वाहनों के आवागमन की छूट मिली. फिर कपड़े और जूते की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी. अब सरकार ने खेल से जुड़ी गतिविधियों की भी अनुमति दे दी है. गुरुवार (25 जून, 2020) को जारी सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है.
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में जरूरी और गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत की अनुमति दी जाती है. इसके साथ ही स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल की गतिविधियां भी शुरू की जा सकेंगी. इतना ही नहीं, सुबह में लोगों को खुले में वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग, एक्सरसाइज करने की भी अनुमति दी गयी है. हालांकि, इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का लोगों को पालन करना होगा.
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन में जिन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी, कंटेनमेंट जोन के बाहर उन गतिविधियों को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा रही है. सरकार ने कहा है कि 30 मई, 2020 को जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश में 30 जून, 2020 तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान 1 जून और 4 जून को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.
झारखंड सरकार का यह आदेश गुरुवार (25 जून, 2020) से लागू माना जायेगा. ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन सरकार ने 18 जून को एक आदेश जारी करके 19 जून, 2020 को कपड़े और जूते-चप्पलों की दुकानें खोलने की अनुमति दी थी. तब भी सरकार ने कहा था कि लॉकडाउन की शर्तों का पालन करते हुए ही दुकानें खुलेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 18 जून, 2020 को खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी थी.
Posted By : Mithilesh Jha