झारखंड : तूफान या ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए घर के बदले सरकार उपलब्ध कराएगी पक्का मकान
Pakka Makan In Jharkhand : झारखंड सरकार गांव में रहने वाले गरीबों के लिए पक्का मकान उपलब्ध करायेगी. लेकिन इसका लाभ उन्हीं को मिलेगा जिसके घर तूफान या ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर कहा है कि वो अपने अपने इलाके में इस मामले को देखें.
रांची : सरकार ग्रामीण इलाके में रहनेवाले गरीबों को उनके क्षतिग्रस्त या ध्वस्त आवास के बदले पक्का मकान उपलब्ध करायेगी. पक्का मकान तूफान या ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त कच्चे घरों के बदले दिये जायेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए सभी उपायुक्तों और उप विकास आयुक्तों को निर्देश दिया है. उपायुक्तों से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसे मामले देखें, जिसमें गरीब ग्रामीणों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हों.
उनकी सूची तैयार कर मुख्यालय भेजें. ऐसे प्रभावित परिवारों को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर आवास योजना से जोड़ा जायेगा. कुछ माह पहले तूफान और अतिवृष्टि से बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों के कच्चे आवासों को क्षति पहुंची है. ऐसे में शीघ्र उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.
यास तूफान के कारण कोल्हान और संताल इलाके में बड़ी संख्या में कच्चे मकान गिरे थे. बारिश में भी बड़ी संख्या में कच्चे मकान के गिरने के मामले सामने आये हैं. विभाग ने यह निर्देश दिया है कि जिन जिलों में आंबेडकर अावास योजना के तहत आवास आवंटन का लक्ष्य पूरा हो गया है, वहां भी प्रभावितों को अावास दिये जायेंगे. इसके लिए जिलों को प्रस्ताव भेजना होगा.
Posted By : Sameer Oraon