Loading election data...

Jharkhand Govt Revenue : झारखंड में घटा कोविड-19 से राजस्व, दो माह में मिला सिर्फ 8.16%, जानें किस स्त्रोत से कितना मिला

चालू वित्तीय वर्ष के पहले महीने में ही कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हुई. इससे निपटने के लिए सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) की घोषणा की. इससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुईं. इसका प्रभाव राज्य के राजस्व पर पड़ा. इससे वर्ष के पहले महीने से ही राजस्व वसूली में कमी दर्ज की गयी. महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार को विभिन्न स्रोतों से मई तक 7,096.37 करोड़ रुपये का ही राजस्व मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2021 10:42 AM

Govt Revenue In Lockdown Jharkhand रांची : कोरोना की वजह से चालू वित्तीय वर्ष (2021-22) के दौरान भी राज्य का राजस्व प्रभावित हुआ है. वर्ष के पहले दो माह यानी अप्रैल और मई तक सरकार को 7,096.37 करोड़ रुपये का ही राजस्व मिला है. यह वार्षिक लक्ष्य का सिर्फ 8.16 प्रतिशत है. कोविड-19 की वजह से पिछले वित्तीय वर्ष (2020-21) भी राज्य का राजस्व प्रभावित हुआ था.

चालू वित्तीय वर्ष के पहले महीने में ही कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हुई. इससे निपटने के लिए सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) की घोषणा की. इससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुईं. इसका प्रभाव राज्य के राजस्व पर पड़ा. इससे वर्ष के पहले महीने से ही राजस्व वसूली में कमी दर्ज की गयी. महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार को विभिन्न स्रोतों से मई तक 7,096.37 करोड़ रुपये का ही राजस्व मिला है.

इसमें से सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ता पर इन दो महीनों में 2279.20 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसके अलावा सेवानिवृत कर्मचारियों व विधायकों आदि के पेंशन पर कुल 1314.83 करोड़ रुपये खर्च हुए. विकास योजनाओं के लिए पहले से लिये गये कर्ज का सूद चुकाने में 451.87 करोड़ रुपये खर्च हुए. पेंशन वार्षिक राजस्व लक्ष्य का 8.16 प्रतिशत है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को जीएसटी से 1353.24 करोड़ (वार्षिक लक्ष्य का 14.24 प्रतिशत) मिला है.

डीजल,पेट्रोल और शराब पर वैट लगाया जाता है. इस मद में सरकार को इन दो महीनों में 936.13 करोड़ रुपये मिले हैं. यह वैट के लिए अनुमानित वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 14.49 प्रतिशत है. केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 2591 करोड़ रुपये और केंद्रीय सहायता व अनुदान में 1023.46 करोड़ रुपये मिले हैं.

मद लक्ष्य वसूली उपलब्धि

जीएसटी 9500.00 1353.24 14.24%

स्टांप-निबंधन 1200.00 44.90 3.74%

भू राजस्व 1100.00 11.82 1.07%

वैट 6415.00 936.13 14.59%

उत्पाद 2460.00 185.18 7.53%

केंद्रीय कर 22060.01 2591.00 11.75%

केंद्रीय सहाय्य 17891.48 1023.46 5.72%

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version