Loading election data...

झारखंड के स्कूली बच्चों को इस माह मिल जाएगा पोशाक, नहीं हुआ तो DSE पर होगी कार्रवाई

निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों को निर्देश दिया कि इस माह के अंत तक हर हाल में बच्चों को पोशाक उपलब्ध करायें. ऐसा नहीं करने पर डीएसइ पर कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2023 12:37 PM

रांची: झारखंड के स्कूली बच्चों को इस माह पोशाक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से इसके लिए जिलों को 207 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. लेकिन, अब तक 22 करोड़ ही खर्च हुआ है. झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक किरण कुमारी पासी ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल हुए. समीक्षा के दौरान पाया गया कि राशि उपलब्ध कराये जाने के बाद भी बच्चों को अब तक पोशाक नहीं मिली है.

निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों को निर्देश दिया कि इस माह के अंत तक हर हाल में बच्चों को पोशाक उपलब्ध करायें. ऐसा नहीं करने पर डीएसइ पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों के नामांकन व शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति की भी जानकारी ली गई.

सभी जिलों को निर्देश के अनुरूप जल्द से जल्द विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षक प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर इसकी जानकारी निदेशालय को भी देने को कहा गया है. राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के 889 पद रिक्त हैं. स्कूलों को उपलब्ध करायी गयी वार्षिक अनुदान राशि के खर्च की भी जानकारी जिलों से ली गयी.

Next Article

Exit mobile version