24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार गिराने के मामले में तीनों आरोपियों का खुलासा, झारखंड के 3 MLA और महाराष्ट्र के 4 लोग थे शामिल

Jharkhand mla on govt topple case : सरकार गिराने की साजिश रिमांड पर लिये गये हैं तीनों आरोपी. तीनों आरोपियों से अलग-अलग और एक साथ भी पुलिस ने की पूछताछ. तीन विधायक व महाराष्ट्र के लोगों की संलिप्तता की बात ही दोहरायी

jharkhand government latest news रांची : सरकार गिराने की साजिश को लेकर कोतवाली (रांची) थाना में दर्ज केस में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिये गये अभिषेक कुमार दूबे, निवारण प्रसाद और अमित सिंह से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की. इस दौरान तीनों से अलग-अलग और एक साथ भी पूछताछ की गयी. तीनों ने झारखंड के तीन विधायक के अलावा महाराष्ट्र के चार और अन्य लोगों संलिप्तता की जानकारी पुलिस को दी है. साथ ही तीनों पूर्व में हुई पूछताछ के दौरान स्वीकारोक्ति बयान को ही दुहराते रहे.

पूछताछ के दौरान पूरे मामले में झारखंड के तीन विधायक के अलावा अन्य किसी से संपर्क होने के बिंदु पर भी पूछताछ की गयी. इसमें तीनों ने किसी अन्य विधायक की संलिप्तता की जानकारी नहीं दी है. हालांकि अब भी पुलिस ने तीनों विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया है. और न ही उनका नाम डायरी या किसी रिपोर्ट में सामने आया है. पूछताछ के आधार पर पुलिस अब अागे मामले से जुड़े लोगों से उनका बयान लेने के लिए उन्हें भी नोटिस भेजकर बुला सकती है.

Also Read: झारखंड सरकार देगी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 50-50 लाख रुपये, कच्चे पैतृक मकानों को भी करायेगी पक्का

उल्लेखनीय है कि इस केस में महाराष्ट्र के जिन चार लोगों का नाम सामने आया था. उसमें मोहित भारतीय, अनिल कुमार, आशुतोष टक्कर और जय कुमार बेलखेड़े का नाम शामिल था. पुलिस की जांच में चारों के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल लीलैक में आकर रहने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के लोगों से झारखंड के तीनों विधायक की मिलने की बात पूर्व में सामने आ चुकी है.

पूरे मामले में अभिषेक दूबे पूर्व में यह भी बता चुका है कि वे झारखंड के विधायकों को जब एडवांस के रूप में एक करोड़ नहीं मिले, तब वे नाराज होकर दिल्ली से रांची वापस लौट गये थे. तीनों आरोपियों की िरमांड अवधि शनिवार को पूरी हो रही है. पूछताछ के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज देगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें