25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आवास पर लगाया ताला, मुख्य सचिव के लिए चिह्नित था बंगला

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्य सचिव के लिए चिन्हित आवास पसंद आ गया है. बन्ना गुप्ता ने आवास पर ताला लगा दिया है और अपने नाम को बोर्ड लगा दिया है.

रांची, विवेक चंद्र : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को नया और बड़ा आवास चाहिए. उनको बूटी रोड स्थित मुख्य सचिव के लिए चिह्नित आवास पसंद आ गया है. पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से यह आवास खाली पड़ा था.

मुख्य सचिव के लिए चिन्हित आवास पर लगाया ताला

स्वास्थ्य मंत्री ने दो दिन पहले खाली पड़े उस आवास पर ताला लगा दिया है. शनिवार को मंत्री के कर्मियों ने आवास की साफ-सफाई की. आवास के बाहर मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम का बोर्ड भी लगा दिया. हालांकि, अब तक भवन निर्माण विभाग ने मंत्री को नया आवास आवंटित नहीं किया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भवन निर्माण विभाग द्वारा मंत्रियों के लिए चिह्नित आवासों में से एक आवास पूर्व से ही आवंटित किया गया है. वर्तमान में मंत्री उसी आवास में रहते हैं.

आवास के आवंटन के लिए तय हैं नियम

राज्य सरकार के आवासों के आवंटन के लिए भवन निर्माण विभाग में प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों समेत अन्य पदाधिकारियों को उनकी वरीयता के मुताबिक ही आवास आवंटित करने का नियम है. हालांकि राज्य सरकारों पर उक्त प्रावधान के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है. पर अब तक राज्य में भवन निर्माण विभाग द्वारा किसी मंत्री, विधायक या पदाधिकारी को एक से ज्यादा आवास आवंटित नहीं किया गया है.

क्या कहा स्वास्थय मंत्री बन्न गुप्ता ने

स्वास्थय मंत्री बन्न गुप्ता ने कहा कि नया आवास अलॉट कराने का प्रयास कर रहा हूं. भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत हुई है.

Also Read : झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह ने विधायक सरयू राय पर लगाए ये गंभीर आरोप

Also Read : शिवराज व हिमंता देखेंगे राजनीतिक मुद्दे, वाजपेयी संभालेंगे संगठन का कार्य

Also Read : हेमंत सोरेन की याचिका पर कोर्ट ने इडी से मांगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें