VIDEO: कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही ये बात
अभी तक इसका एक भी मामला हमारे राज्य में नहीं आया है. फिर भी हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुराने अनुभव बहुत गंभीर हैं. दूध का जला व्यक्ति मट्ठा भी फूंक-फूंककर पीता है. इसके बचाव के हम हर उपाय करेंगे.
कोरोनावायरस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के साथ भारत में भी इसकी एंट्री हो गई है. केरल में इसका सब-वैरिएंट JN.1 ने दस्तक दे दी है. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सब-वैरिएंट से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई है. राज्यों के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसका झारखंड में अक्षरश: पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. अभी तक इसका एक भी मामला हमारे राज्य में नहीं आया है. फिर भी हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुराने अनुभव बहुत गंभीर हैं. दूध का जला व्यक्ति मट्ठा भी फूंक-फूंककर पीता है. इसके बचाव के हम हर उपाय करेंगे.