13 और 14 मई को रिम्स में हृदय रोगियों के लिए लगेगा कैंप, जांच के लिए धनबाद में जारी है रजिस्ट्रेशन
हृदय रोग की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई तक चलेगी. इसके बाद मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रांची स्थित रिम्स ले जाया जायेगा, जहां सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा.
Heart Treatment Camp In Jharkhand: अगर आप धनबाद में रहते हैं और हृदय रोग से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल झारखंड सरकार की योजना के तहत वैसे लोग जो राशन कार्ड धारी हैं और हृदय रोग से ग्रस्त हैं उनके लिए रिम्स में 13 एवं 14 मई को कैंप लगेगा. ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चे, वयस्क एवं बुजुर्ग इस कैंप में आकर अपना जांच करा सकते हैं. इसके लिए जिले का सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन जारी है.
कब तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
हृदय रोग की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई तक चलेगी. इसके बाद मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रांची स्थित रिम्स ले जाया जायेगा. यहां प्रशांती मेडिकल सर्विस एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा. हृदय रोग के गंभीर मरीजों का हैदराबाद के सत्य साई हृदय अस्पताल में इलाज कराया जायेगा. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें राशन कार्ड व एक आइडी प्रुफ लाना होगा.
क्या है सरकार की योजना
झारखंड सरकार ने हार्ट पेशेंट के इलाज के लिए बीते साल प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फॉउंडेशन द्वारा राजकोट एवं अहमदाबाद में संचालित श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल के साथ करार किया है, इस योजना के तहत हृदय रोगियों का फ्री में जांच के साथ साथ इलाज और ऑपरेशन होगा. वहीं, आने-जाने के लिए रोगियों को 10 हजार रुपये भी दिये जाएंगे. ये राशि मरीजों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए दिये जायेंगे.