Jharkhand Weather Update: झारखंड का पारा 42 डिग्री के पार, जानें कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
Jharkhand Weather Update: प्रचंड गर्मी झेल रहे झारखंड को बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन थोड़ी राहत देगा. झारखंड का पारा 42 डिग्री के पार चला गया है.
Table of Contents
Jharkhand Weather Update: झारखंड का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है. लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दिलाएगा.
सरायकेला का अधिकतम पारा 42.2 डिग्री, दक्षिण में Heat Wave
झारखंड के मौसम की बात करें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा. राज्य के दक्षिणी भागों में एक-दो जगहों पर उष्ण लहर यानी Heat Wave की वजह से लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ा. सरायकेला में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान था. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में रिकॉर्ड किया गया, जो 21.5 डिग्री सेंटीग्रेड था.
झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर झारखंड में भी देखा जाएगा. इसके असर से अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात भी होगा. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. लेकिन, ज्यादा दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. बारिश का दौर खत्म होने के बाद धीरे-धीरे फिर से तापमान बढ़ने लगेगा.
रांची का अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से ज्यादा
झारखंड के मौसम की बात करें, तो राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जमशेदपुर, डालेटनगंज, बोकारो थर्मल और चाईबासा का भी अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है.
चाईबासा का उच्चतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक हुआ
चाईबासा का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड है. बोकारो में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से क्रमश: 0.9 डिग्री और 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार
जमशेदपुर का उच्चतम पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. डालटेनगंज का अधिकतम पारा 39.4 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से क्रमश: 0.7 डिग्री और 1.2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.