Loading election data...

Jharkhand News : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें PHOTOS

Jharkhand News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों रांची के सिरमटोली स्थित सरना स्थल मैदान में पथ निर्माण विभाग द्वारा सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक- मेकॉन गोलचक्कर तक फोर लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य एवं अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया है. इससे रांची की तस्वीर बदल जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 5:41 PM
undefined
Jharkhand news : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें photos 6

झारखंड की राजधानी रांची की तस्वीर बदलने वाली है. सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण के साथ-साथ फ्लाईओवर बन जाने से न सिर्फ रांची का लुक बदला-बदला सा दिखेगा, बल्कि रांचीवासियों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. सड़कों पर जाम लगना आम बात है. गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आती हैं. सड़कों पर वाहनों का काफी प्रेशर है, जो इससे कम हो जायेगा.

Jharkhand news : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें photos 7

रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के लिए सरकार 33 रैयतों से 2.302 एकड़ जमीन लेगी. भू-अर्जन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. इसके साथ ही रैयतों को नोटिस भी दी जायेगी. इसके बाद रैयत उक्त जमीन की खरीद-बिक्री नहीं करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रारंभिक अधिसूचना के मुताबिक, रैयत 60 दिनों में अपनी जमीन के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष दर्ज करा सकेंगे.

Jharkhand news : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें photos 8

जानकारी के अनुसार, इस योजना के लिए मौजा सिरम में 0.555 एकड़, मौजा डोरंडा में 1.06 एकड़ और मौजा कडरु में 0.687 एकड़ जमीन लेनी है. इस तरह शहर और अरगोड़ा अंचल की जमीन ली जायेगी. इन तीनों मौजा के अंतर्गत वार्ड संख्या 14, 15, 44 और 45, थाना संख्या 210, 223 और 208 की जमीन ली जा रही है. मौजा सिरम में केंद्रीय सरना समिति की भी कुछ जमीन ली जायेगी.

Jharkhand news : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें photos 9

जानकारी के अनुसार शोशिला, लुशी कुजूर, राधा स्वामी सत्संग व्यास, अनुपम तिडू, निमी सोय, अग्नेय राजन तिर्की, हरविंदर कौर, सुरजीत सिंह, किरण दुलारी एक्का, सुवश कुवंर, रोहित हंस, प्रभा लकड़ा सहित तीन अज्ञात की जमीन है. वहीं, डोरंडा मौजा में रूप कुमारी देवी, मन्नू कांदू, परमा सिंह, नलिनी मुखर्जी, डोरंडा नोटरी फाइल एरिया, बाबू गंगा प्रसाद बुधिया, हीरा लाल मारवाड़ी, डॉ विधान प्रसाद मजुमदार के साथ ही पांच अज्ञात और एक गैरमजरुआ भूखंड लिया जा रहा है. कडरु मौजा में तीन भूखंड गैर मजरुआ मालिक और एक अज्ञात की जमीन ली जा रही है.

Jharkhand news : सड़क निर्माण व फ्लाईओवर से बदलेगी रांची की तस्वीर, जाम से मिलेगी राहत, देखें photos 10

रांची में फ्लाईओवर निर्माण के लिए सरकारी भूखंड का भी अधिग्रहण किया जाना है. सिरमटोली चौक के आगे पशुपालन विभाग की जमीन को चिह्नित किया गया है. इसके साथ ही सरकारी बस डिपो की जमीन लेनी है. फिर राजेंद्र चौक के आगे जैप की भी जमीन ली जायेगी. आपको बता दें कि रांची में फ्लाईओवर और सड़कों के निर्माण के लिए रैयतों को नोटिस दिया जायेगा. इससे जमीन की खरीद-बिक्री नहीं की जा सकेगी. अधिसूचना प्रकाशन के 60 दिनों में रैयत आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. योजना के लिए रैयतों से कुल 2.302 एकड़ जमीन ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version