रांची : हरमू नदी पर अतिक्रमण की हाईकोर्ट में शिकायत करनेवाले अधिवक्ता लाल ज्ञान रंजन नाथ शाहदेव (36) और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करा ली गयी है. मामले में हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने पंडरा ओपी में 25 नवंबर की शाम लिखित शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि बनहौरा स्थित ऑफिस का गेट मिस्त्री से लगवाने के बाद वे अपनी जीप से जा रहे थे. उसी दौरान बनहौरा पानी टंकी के पास बाइक सवार दो युवकों ने मुझे रुकने का इशारा किया. दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था.
मैंने जैसे ही गाड़ी रोकी, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने कहा : तुमको व तुम्हारे परिवार के लोगों को भले के लिए समझा रहे हैं. हाइकोर्ट में जो भी केस किये हो, उसे हटा लो. वरना तुमको और तुम्हारे घरवालों को हमेशा के लिए दुनिया से विदा कर देंगे. यह बात कहते हुए उसने मुझ पर रिवाल्वर तान दी. इसके बाद मैं तेजी से गाड़ी चलाते हुए सीधे पंडरा ओपी पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी. तेजी से भागने के कारण मैं मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाया. इसलिए मामले में अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये.
Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC सिविल सर्विस परीक्षा मामले में CBI से पूछा- कब होगी जांच पूरी