झारखंड हाईकोर्ट भवन पूरा करने पर खर्च होंगे 102 करोड़, भवन निर्माण विभाग ने जारी किया टेंडर

भवन निर्माण विभाग ने जारी कर दिया है टेंडर, प्राक्कलित राशि में फेरबदल अब भी संभव. अंतिम तिथि 28 सितंबर, उसी दिन खोला जायेगा टेंडर, 11 माह में पूरा करना है निर्माण कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2021 11:15 AM
an image

jharkhand high court latest news रांची : राजधानी के धुर्वा इलाके में अधूरे हाइकोर्ट भवन को पूरा करने के लिए 102.87 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया है. भवन निर्माण विभाग ने कार्य का टेंडर जारी कर दिया है. प्राक्कलित राशि में फेर-बदल अब भी संभव है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 28 सितंबर रखी गयी है. उसी दिन टेंडर खोला भी जायेगा. कार्य पूरा करने के लिए 11 माह का समय निर्धारित किया गया है.

गौरतलब है कि हाइकोर्ट के नये भवन के लिए निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ था. वर्ष 2018 तक कार्य पूरा कर लिया जाना था. पूर्व में निर्माण की लागत 366 करोड़ रुपये थी, लेकिन काम 267 करोड़ में दिया गया. फिर इसकी लागत 697 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गयी. हालांकि, इसके लिए सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति नहीं ली गयी. बिना टेंडर किये पूर्व से कार्यरत संवेदक को कार्य देने और लागत में वृद्धि से योजना में गड़बड़ी का आरोप लगा.

इसके बाद उच्च न्यायालय के समक्ष निर्माण की प्रक्रिया में अनियमितता बरतने का मामला दायर किया गया. उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर जल्द निर्माण पूरा करने का आदेश दिया था. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि झारखंड हाइकोर्ट का नया भवन करीब आठ एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन है.

उच्च न्यायालय की ग्रीन बिल्डिंग का दायरा लगभग 10 लाख वर्ग फीट है. इसमें 540 एडवोकेट चेंबरों के अलावा अदालत और न्यायाधीशों के लिए कमरों का निर्माण किया जा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version