23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुल्लू महतो को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी वारंट पर लगी रोक

Jharkhand High Court cancelled Arrest Warrant of BJP MLA Dhullu Mahto : झारखंड हाइकोर्ट ने धनबाद जिला के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो को बुधवार (4 मार्च, 2020) को बड़ी राहत दी. कोर्ट ने ढुल्लू महतो और उनके भाई के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया.

रांची/कतरास : झारखंड हाइकोर्ट ने धनबाद जिला के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो को बुधवार (4 मार्च, 2020) को बड़ी राहत दी. कोर्ट ने ढुल्लू महतो और उनके भाई के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया. कोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार भी लगायी.

ढुल्‍लू महतो की गिरफ्तारी के लिए बाघमारा पुलिस ने जी-जान लगा दी थी. बरोरा थाना में शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक के बाद पुलिस ने पूरी रात छापेमारी की. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर कतरास-बाघमरा में 70-75 जगहों पर छापेमारी की गयी. विधायक के करीबी समर्थकों और व्यवसायियों के यहां भी दबिश दी गयी, लेकिन ढुल्‍लू का कोई सुराग नहीं मिला.

उल्लेखनीय है कि विधायक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ट्रक ड्राइवर व खलासी से मारपीट करने के मामले में ढुल्लू महतो को पहले ही अग्रिम जमानत मिल चुकी है. एक महिला नेता के साथ यौन शोषण मामले में अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली है.

ढुल्लू महतो एवं उनके भाई शत्रुघ्न महतो के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगने से विधायक समर्थकों में खुशी का माहौल है. लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई से परेशान समर्थकों ने राहत की सांस ली है. विधायक महतो अपने भाई के साथ एक पखवाड़े से भूमिगत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें