21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट के फैसले से राज्य में इन 11 हजार पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया रद्द

हाइकोर्ट के आदेश से ये सभी नियुक्तियां व नियुक्ति प्रक्रिया अब रद्द हो गयी है. हाल ही में रिम्स में भी नर्सों व परिचारिका की नियुक्ति हुई है, लेकिन ये नियुक्तियां इस नियमावली के तहत नहीं हुई थीं.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रद्द हुई नियमावली के तहत लगभग 15 नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही थी. दो के लिए परीक्षा आयोजित हो गयी थी, जबकि 13 की प्रक्रिया चल रही थी. कुछ परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गयी थी. झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत एफएसएल में 63 पदों पर वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति की गयी है.

अन्य 13 नियुक्ति प्रक्रियाओं के तहत 11,018 पदों पर चयन की प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर जारी है. हाइकोर्ट के आदेश से ये सभी नियुक्तियां व नियुक्ति प्रक्रिया अब रद्द हो गयी है. हाल ही में रिम्स में भी नर्सों व परिचारिका की नियुक्ति हुई है, लेकिन ये नियुक्तियां इस नियमावली के तहत नहीं हुई थीं. इसलिए इन पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

ये नियुक्ति प्रक्रिया हुई रद्द

झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 64

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 956

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 1285

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022 583

झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2022 914

तकनीकी/विशष्टि योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 594

झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 991

झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2022 452

झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2022 690

झारखंड स्नातकोत्तर प्रशक्षिति शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा-2022 3120

झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 455

झारखंड औद्योगिक प्रशक्षिण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 737

रिम्स अंतर्गत तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा-2022 64

झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 176

आयोग ने वापस लिया परीक्षा कैलेंडर

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा आयोजन को लेकर जारी कैलेंडर वापस ले लिया है. आयोग द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया गया. आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आयोग द्वारा परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से आगामी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथियों की घोषणा की गयी थी. उक्त परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से विलोपित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें