झारखंड हाईकोर्ट के फैसले से राज्य में इन 11 हजार पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया रद्द
हाइकोर्ट के आदेश से ये सभी नियुक्तियां व नियुक्ति प्रक्रिया अब रद्द हो गयी है. हाल ही में रिम्स में भी नर्सों व परिचारिका की नियुक्ति हुई है, लेकिन ये नियुक्तियां इस नियमावली के तहत नहीं हुई थीं.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रद्द हुई नियमावली के तहत लगभग 15 नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही थी. दो के लिए परीक्षा आयोजित हो गयी थी, जबकि 13 की प्रक्रिया चल रही थी. कुछ परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गयी थी. झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत एफएसएल में 63 पदों पर वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति की गयी है.
अन्य 13 नियुक्ति प्रक्रियाओं के तहत 11,018 पदों पर चयन की प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर जारी है. हाइकोर्ट के आदेश से ये सभी नियुक्तियां व नियुक्ति प्रक्रिया अब रद्द हो गयी है. हाल ही में रिम्स में भी नर्सों व परिचारिका की नियुक्ति हुई है, लेकिन ये नियुक्तियां इस नियमावली के तहत नहीं हुई थीं. इसलिए इन पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
ये नियुक्ति प्रक्रिया हुई रद्द
झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 64
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 956
झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 1285
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022 583
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2022 914
तकनीकी/विशष्टि योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 594
झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 991
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2022 452
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2022 690
झारखंड स्नातकोत्तर प्रशक्षिति शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा-2022 3120
झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 455
झारखंड औद्योगिक प्रशक्षिण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-2022 737
रिम्स अंतर्गत तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा-2022 64
झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 176
आयोग ने वापस लिया परीक्षा कैलेंडर
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा आयोजन को लेकर जारी कैलेंडर वापस ले लिया है. आयोग द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया गया. आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आयोग द्वारा परीक्षा कैलेंडर के माध्यम से आगामी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथियों की घोषणा की गयी थी. उक्त परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से विलोपित किया जाता है.