झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC की परीक्षाओं में गड़बड़ी मामले में CBI को दिया ये आदेश, अगली सुनवाई पांच फरवरी को

झारखंड हाईकोर्ट ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा समेत 12 परीक्षाओं में गड़बड़ी मामले में सीबीआई को आरोप पत्र रिकॉर्ड पर लाने का आदेश दिया. इसके साथ ही स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को कहा. पांच फरवरी को अगली सुनवाई होगी.

By Guru Swarup Mishra | January 15, 2025 8:03 PM
an image

रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट ने जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा सहित 12 प्रतियोगिता परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पक्ष सुनने के बाद सीबीआई को निर्देश दिया. खंडपीठ ने कहा कि जेपीएससी प्रथम और द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा की जांच के बाद दायर आरोप पत्र (चार्जशीट) को कोर्ट के रिकॉर्ड पर लाया जाए. इसके साथ ही मामले में स्टेटस रिपोर्ट दायर की जाए. इस मामले की अगली सुनवाई पांच फरवरी को होगी.

स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए मांगा समय


इससे पूर्व सीबीआई की ओर से बताया गया कि इस मामले में सीबीआई रांची की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है. स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई को जेपीएससी प्रथम और द्वितीय परीक्षा में हुई गड़बड़ी से संबंधित केस नंबर आरसी-5/2012 व आरसी-6/2012 की जांच की स्थिति पर जवाब मांगा था. चार मई 2024 को सीबीआई ने केस नंबर आरसी-5/2012 में आरोप पत्र दाखिल किया था. इसमें सीबीआई ने जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ दिलीप प्रसाद, वरीय सदस्य गोपाल प्रसाद, सदस्य राधा गोविंद नागेश, डॉ शांति देवी, परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी सिंह सहित 37 लोगों को आरोपी बनाया था. आरसी-6/2012 में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ दिलीप प्रसाद सहित 70 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

12 परीक्षाओं की जांच कर रही सीबीआई

प्रार्थी बुद्धदेव उरांव और पवन कुमार चौधरी ने अलग-अलग जनहित याचिका दायर कर जेपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. वर्ष 2012 में हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सीबीआई जेपीएससी द्वारा आयोजित 12 परीक्षाओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Watch Video: कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर होगी जनसंकल्प सभा, झारखंड के खंभरा और बगोदर में क्या है तैयारी?

Next Article

Exit mobile version