23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट ने MS Dhoni को जारी किया नोटिस, इस मामले में मांगा जवाब

MS Dhoni : झारखंड ने हाईकोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है और जवाब मांगा है. यह मामला महेंद्र सिंह धोनी और मिहिर दिवाकर के बीच आरका स्पोर्ट्स से जुड़ा है.

MS Dhoni : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने रांची की निचली अदालत में दर्ज शिकायतवाद व संज्ञान आदेश को चुनौती देनेवाली क्रिमिनल रिट याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की. अदालत ने प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद मामले के प्रतिवादी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही धौनी को जवाब दायर करने को कहा.

धोनी ने 15 करोड़ के धोखाधड़ी का लगाया आरोप

प्रार्थी मिहिर दिवाकर की ओर से अधिवक्ता अवनीश शेखर ने पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट प्रालि के निदेशक मिहिर दिवाकर व उनकी पत्नी सौम्या दास पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रांची की निचली अदालत में शिकायतवाद दायर किया है. उसकी सुनवाई करते हुए निचली अदालत ने प्रार्थी के खिलाफ संज्ञान आदेश पारित किया है.

मिहिर दिवाकर ने की कोर्ट से आदेश निरस्त करने की मांग

अधिवक्ता शेखर ने शिकायतवाद व संज्ञान आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मिहिर दिवाकर व अन्य ने क्रिमिनल रिट याचिका दायर की है. उन्होंने दर्ज शिकायतवाद व निचली अदालत द्वारा 20 मार्च को मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास के खिलाफ लिये गये संज्ञान आदेश को चुनौती दी है. अदालत ने आरोपी मिहिर दिवाकर, उनकी पत्नी सौम्या दास व उनकी कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को समन जारी किया था.

2017 में धोनी और मिहिर दिवाकर के बीच हुआ था समझौता

अरका स्पोर्ट्स द्वारा दुनिया भर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए वर्ष 2017 में महेंद्र सिंह धोनी व मिहिर दिवाकर के बीच समझौता हुआ था. समझौते के तहत अरका स्पोर्ट्स को फ्रेंचाइजी की फीस और लाभ साझा करना था. आरोप है कि कंपनी ने समझौते की शर्तों का पालन नहीं किया, जिससे धोनी को लगभग 15 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा.

Also Read: नक्सली आतंक के आजाद हुआ झारखंड का यह गांव, पहली बार लोग अपने गांव के बूथ में करेंगे मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें