Loading election data...

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन, इन अदालतों में आज नहीं होगा काम

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन रांची के मेडिका अस्पताल में हो गया. बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वर्ष 2018 में उन्होंने न्यायाधीश पद पर योगदान दिया था. इससे पहले बार काउंसिल के सदस्य के रूप में भी उन्होंने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी.

By Nutan kumari | September 22, 2023 10:07 AM

रांची, राणा प्रताप : झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का आज शुक्रवार की सुबह 5:20 पर रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बता दें कि वर्ष 2018 में उन्होंने न्यायाधीश पद पर योगदान दिया था. इससे पहले बार काउंसिल के सदस्य के रूप में भी उन्होंने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी. जानकारी के अनुसार दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव का पार्थिव शरीर मेडिका हॉस्पिटल से उनके डोरंडा नेपाल हाउस स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है. तीन बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में लाया जाएगा. जिसके बाद अंतिम यात्रा करीब 4:00 बजे मुक्तिधाम के लिए उच्च न्यायालय से प्रस्थान करेगा. 4:15 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

अधिवक्ता धीरज कुमार ने जताया दुख

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता, धीरज कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव हम अधिवक्ताओं के बीच से न्यायमूर्ति के पद पर चयनित हुए थे. अधिवक्ताओं के प्रति उनका प्रेम, स्नेह और सम्मान के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने और सीखाने की जो जिज्ञासा थी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उनका असमय जाना पूरे अधिवक्ता एवं बेंच के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे निकट भविष्य में भरपाई कर पाना संभव नहीं होगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और ऐसे कठिन समय में उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें. ऊं शांति.

इन अदालतों में नहीं होगा कोई काम

मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के आकस्मिक निधन के कारण झारखंड हाईकोर्ट और सिविल कोर्ट में आज कोई काम नहीं होंगे.

Also Read: जमशेदपुर की टिमकेन कंपनी में आज बोनस समझौता, कर्मचारियों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस

Next Article

Exit mobile version