झारखंड हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायधीश एम एस रामचंद्र राव ने ली शपथ, CM हेमंत सोरेन समेत ये लोग रहे मौजूद

झारखंड हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायधीश एम एस रामचंद्र राव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई.

By Sameer Oraon | September 25, 2024 12:52 PM

रांची : जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यहां राजभवन में न्यायमूर्ति राव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, कई न्यायाधीश और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए.

21 सितंबर को हुई थी झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

गौरतलब है कि 21 सितंबर को सात उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी. जिसमें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति रामचंद्र राव को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की भूमिका सौंपी गई. कुछ दिनों पहले झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति जल्द जल्द करने का आग्रह किया था. इसके कुछ दिनों बाद ही जस्टिस एम एस रामचंद्र राव की नियुक्ति हुई.

सिफारिशों में संशोधन के बाद हुई नियुक्ति

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय की कोलेजियम द्वारा इस महीने की शुरुआत में 11 जुलाई की अपनी कुछ सिफारिशों में संशोधन करने के बाद की गई हैं. इससे पहले जस्टिस एम एस राव ने जैसे ही मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली. सीएम हेमंत सोरेन समेत उनके मंत्रीमंडल में शामिल कई लोगों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी. जस्टिस एम एस राव की बात करें तो उनकी पारिवारिक पृष्टिभूमि भी लॉ से जुड़ी रही है. उनके दादा भी आंध्र प्रदेश के न्यायाधीश रह चुके हैं. उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई उस्मानिया विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज सी की.

Also Read: कौन हैं MS रामचंद्र राव, जिन्हें बनाया गया झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस, दादा भी रह चुके हैं न्यायाधीश

Next Article

Exit mobile version