18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाइकोर्ट के जज भी फंसे जाम में, यातायात एसपी तलब, मिला ये निर्देश

झारखंड हाइकोर्ट के खंडपीठ ने नाराजगी जताते हुए ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि तत्काल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये. ऐसी व्यवस्था बनायी जाये, जिससे लोग परेशानी से बच सकें

झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार की सुबह हाइकोर्ट के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम को गंभीरता से लिया है. जाम में कई न्यायाधीशों की गाड़ियां भी फंस गयी थीं. आम लोगों के साथ अधिकारी, अधिवक्ता, कर्मचारी भी जाम में फंसे रहे और देर से दफ्तर पहुंचे. नाराज हाइकोर्ट ने ट्रैफिक एसपी (प्रभारी) नौशाद आलम को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस अंबुजनाथ की खंडपीठ ने दोपहर लगभग 12:00 बजे मामले की सुनवाई के दाैरान सशरीर उपस्थित ट्रैफिक एसपी से यातायात बाधित होने का कारण पूछा.

साथ ही कहा कि इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. कई लोग समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाये. खंडपीठ ने नाराजगी जताते हुए ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि तत्काल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये. ऐसी व्यवस्था बनायी जाये, जिससे लोग परेशानी से बच सकें. आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को गुजरना पड़ रहा है, लेकिन सुधार नहीं हो पा रहा है.

ट्रैफिक एसपी नाैशाद आलम ने खंडपीठ को बताया कि मेकन चाैक से लेकर सिरमटोली तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को वन-वे किया गया था. व्यवस्था को और दुरुस्त कर ट्रैफिक के संचालन को सुगम बनाया जायेगा. इस कार्य में और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी, ताकि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जायेगा, ताकि लोगों को परेशान नहीं हो.

ओवरब्रिज से लेकर मेकन चौक तक लगा जाम. ट्रैफिक के एक अधिकारी ने बताया कि अशोका हाेटल को हाइकोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग बनाये जाने की योजना बनायी जा रही है. जिला प्रशासन को इसका प्रपोजल भेजा जायेगा. इससे जाम से मुक्ति मिल सकती है.

राजेंद्र चौक से मेकन चौक तक वन वे सुबह-शाम चार घंटे होगी विशेष व्यवस्था

सिरमटोली से मेकन चौक तक फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है. इसलिए राजेंद्र चौक से मेकन चौक काे वन-वे किया गया हैे. वन-वे के दौरान न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के लिए पिक ऑवर सुबह नौ से 11 तथा शाम में चार से छह बजे तक चार घंटे ट्रैफिक पुलिस की विशेष रूप से तैनाती की जायेगी. यह जानकारी प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने दी.

उन्होंने बताया कि 17 पाइलिंग बनने में सवा दो महीना से अधिक का समय लगेगा. तब तक लागू वन-वे में हिनू की ओर से आनेवाले वाहन मेकन चौक से राजेंद्र चौक होते हुए सुजाता चौक की ओर जायेंगे. हिनू से आने वाले वाहनोंं को यदि हाइकोर्ट की ओर जाना है, तो वह सुजाता चौक से मुड़ कर राजेंद्र चौक जायेंगे.

हिनू चौक से आने वाले वाहनों को मेकन चौक से हाइकोर्ट तथा राजेंद्र चौक से हाइकोर्ट की ओर जाने की मनाही होगी. मेन रोड से हिनू की ओर जानेवाले वाहन राजेंद्र चौक से सीधे हाइकोर्ट, मेकन चौक, एजी मोड़ हाेते हुए हिनू की ओर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें